एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
अगर आप अपने परिवार को 4 लाख रुपए का सुरक्षा कवच देना चाहते हैं तो अपने बैंक अकाउंट में 342 रुपए जरूर रखें, क्योंकि इस महीने के अंत में आपको यह बैलेंस अपने बैंक खातों में रखना होगा।
मोदी सरकार की दो योजनाएं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और सुरक्षा बीमा योजना है तहत आपको इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है, इसके लिए आपको बतौर किश्त 342 रुपए रखने होते हैं। यदि आपने भी इन दोनों स्कीमों में खुद को पंजीकृत कराया है तो आपको यह बात जरूर ध्यान रखनी चाहिए।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा और सुरक्षा बीमा योजना का वार्षिक प्रीमियम मई महीने के अंत में जाता है। जीवन ज्योति बीमा योजना का वार्षिक प्रीमियम 330 रुपए है। जबकि सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम 12 रुपए है।कुल मिलाकर दोनों इंश्योरेंस का प्रीमियम 342 रुपए है।
अगर मई के अंत तक यह बैलेंस आपके अकाउंट में नहीं रहा तो इंश्योरेंस रद्द हो जाएगा 4 लाख रुपए का सुरक्षा कवच दोनों योजना की कुल कवर रकम है।
इस योजना का लाभ 18 से 70 साल तक की उम्र के लोग उठा सकते हैं, इस योजना का वार्षिक प्रीमियम सिर्फ 12 रुपए है, इस योजना का प्रीमियम भी सीधे बैंक खाते से कटता है।
योजना लेने के वक्त ही बैंक खाते को योजना से लिंक कराना होता है। योजना के तहत इंश्योरेंस धारक की एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर या विकलांग होने पर 2 लाख का दुर्घटना बीमा मिलता है। स्थायी रूप से आंशिक विकलांग होने पर 1 लाख रुपए का कवर मिलता है।