एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
छत्तीसगढ़ के दान्तेवाडा में आज नक्सलियों ने बारूदी सुरन्ग में विस्फोट कर दिया जिस घटना में 5 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गये हैं।
भारत में नक्सलियों की समस्या कई दशकों से है, देश के कई राज्यों में नक्सली बेहद सक्रिय हैं तथा हिंसक घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और उड़ीसा से आए दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं। दंतेवाड़ा जिले में किरन्दुल चोलनार मार्ग पर सड़क निमार्ण की सुरक्षा डियूटी में जा रहे जवानों के वाहन को नक्सलियों ने पुलिया के नीचे बारूदी सुरंग विस्फोट कर उड़ा दिया, जिससे उसमें सवार पांच जवान मौके पर ही शहीद हो गए।
दंतेवाड़ा के अपर पुलिस अधीक्षक जी.एन.बघेल एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, घायल जवानों को इलाज के लिए भेज दिया गया हैं।उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही हैं।
नक्सलियों ने वाहन को उड़ाने के बाद शहीद और घायल जवानों से चार इंसास एवं दो ए.के.47 राइफल भी लूट ले गए, नक्सलीयो के खिलाफ इन दिनों सख्त कार्यवाही की जा रही हैं, कई नक्सली मारे जा चुके हैं, सुरक्षा बल इसे उसी की बौखलाहट बता रहे हैं।