सौम्या केसरवानी| Navpravah.com
राजस्थान चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विजयनगर में कहा, यदि राम मंदिर के मामले में मसूद अजहर हमको धमकाता है तो दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक में उस जैसे आतंकियों का सफाया कर दिया जाएगा।
दरअसल आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर ने पिछले दिनों एक धमकी भरा ऑडियो जारी करते हुए कहा है कि अगर अयोध्या में राम मंदिर बना तो वह दिल्ली से लेकर काबुल तक तबाही मचा देगा।
मसूद अजहर ने नौ मिनट का ऑडियो जारी कर कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने की तैयारी हो रही है, हिंदू त्रिशूल लेकर अयोध्या में एकत्र हो रहे हैं, मुस्लिमों को डराया जा रहा है।
ऑडियो के अगले हिस्से में मसूद अजहर ने कहा है कि, पीएम मोदी अगला लोकसभा चुनाव जीतने के लिए ऐसा कर रहे हैं, इसमें मसूद अजहर कह रहा है कि इस मुद्दे पर हम गंभीरता से नजर रखे हुए हैं।
ऑडियो में अजहर मसूद ने करतारपुर कॉरिडोर की नींव रखे जाने के मौके पर भारत के मंत्रियों को पाकिस्तान बुलाए जाने पर आपत्ति भी जताई थी, इसी पृष्ठभूमि में योगी आदित्यनाथ के बयान को मसूद अजहर को जवाब के रूप में देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि मसूद अजहर के इस ऑडियो के आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं, सुरक्षा के जानकार इस ऑडियो को मसूद अजहर की हताशा दर्शाने वाला भी बता रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी के चलते जैश-ए-मोहम्मद के पांव लगभग उखड़ चुके हैं, ऐसे में मसूद अजहर भारत के आंतरिक मामलों पर बयान दर्ज कर अपने आतंकियों में उत्साह भरने की कोशिश कर रहा है।