एनपी न्यूज़ डेस्क |Navpravah.com
दिल्ली के लाल किले के रखरखाव का काम डालमिया ग्रुप को दिए जाने पर विपक्ष ने हंगामा किया है, लेकिन लाल किले से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित फतेहपुरी मस्जिद पिछले कई साल से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।
मस्जिद की दीवारों में दरार आ गई है, प्लास्टर टूटकर गिर रहा है। यहां तक कि मस्जिद की दाईं मीनार पीछे की तरफ झुक गई है। प्रशासन से मस्जिद की मरम्मत की गुहार लगाकर थक गए।
अब स्थानीय लोग चंदा इकट्ठा कर मस्जिद की मरम्मत कराने में जुट गए हैं। 1650 ईसवी में शाहजहां ने लाल किले की तामीर के वक्त ही इसका भी निर्माण कराया था।
दिल्ली के चांदनी चौक में मौजूद फतेहपुरी मस्जिद में रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। यह ऐतिहासिक मस्जिद दिल्ली वक्फ बोर्ड के तहत आता है, लेकिन उन्हें भी इसकी सुध नहीं है।
फतेहपूरी मस्जिद के इमाम मुफ्ती मुकर्रम ने बताया कि वह काफी समय से इस ऐतिहासिक मस्जिद को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। इस सिलसिले में उन्होंने वक्फ बोर्ड से लेकर पुरातत्व विभाग तक को लगातार अवगत कराया है। सरकार को खत लिखे लेकिन कहीं से कोई जवाब नही आया।