एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
वाट्स जल्द ही ग्रुप वीडियो कॉल का फीचर शुरू करने वाली है। इसके साथ ही स्टीकर सपोर्ट का ऑप्शन भी मिलेगा। कल फेसबुक की वार्षिक कॉन्फ्रेंस थी जिसमें कई बड़े ऐलान किये गये।
इसमें कंपनी के सीईओ व सह संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने वाट्सऐप के नए फीचर से पर्दा उठाते हुए बताया कि फेसबुक में भी कुछ बदलाव किए गए हैं।
इसमें ‘क्लियर हिस्ट्री’ और ‘डेटिंग सर्विस’ को भी जोड़ा गया है। कल जकरबर्ग ने वाट्सऐप के इस फीचर के बारे में विस्तार से बताया, कंपनी ने अलग से ब्लॉग पोस्ट किया है। इसमें बहुप्रतीक्षित ‘स्टीकर’ फीचर के जल्द आने की घोषणा की गई है।
ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक वाट्स ऐप में वॉयस व वीडियो कॉलिंग फीचर काफी लोकप्रिय है। अब जल्द ही ग्रुप कॉलिंग फीचर भी ऐप से जुड़ेगा। वाट्सऐप में स्टीकर भी लगाए जा सकेंगे, इसमें थर्ड पार्टी का तैयार स्टीकर रहेगा।
अन्य मोबाइल ऐप ‘हाइक’ और फेसबुक मैसेंजर में पहले ही स्टीकर के फीचर उपलब्ध हैं। जकरबर्ग के मुताबिक वाट्सऐप के स्टेट्स फीचर का 45 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल किया है।
वाट्सऐप ने सर्विस टारगेटिंग बिजनेस नाम से फीचर भी शुरू किया है। इसके दुनिया में 30 लाख से ज्यादा यूजर बन गए हैं। वाट्सएप ग्रुप कॉलिंग फीचर की शुरुआत में बीटा वर्जन में टेस्टिंग हुई थी।इसे सभी यूजर के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया था।