एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
छत्तीसगढ़ के नरायणपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गए हैं और 7 जवानों के घायल होने की खबर है। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार-2 से नक्सली बौखलाए हुए हैं। नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में बीते 20 जनवरी को जमकर उत्पात मचाया था। इन नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी 3 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था।
बता दें कि नक्सलियों ने सोमवार को तुमनार के साप्ताहिक बाजार में बम विस्फोट किए थे। जिसके कारण बाजार में अफरा-तफरी का माहौल था और इस अफर-तफरी के माहौल में एक जवान को हल्की चोट आई थी। नक्सलियों ने यहां जांच करने पहुंचे अधिकारियों पर भी विस्फोट के द्वारा हमला करने की कोशिश की थी। यह बम अधिकारियों के आने से पहले ही बम फट गया और इन अधिकारियों की जान बाल-बाल बच गई थी।
गौरतलब है कि पिछले साल ही अप्रैल के महीने में 300 से ज्यादा नक्सलियों ने सीआरपीएफ के बटालियन पर हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हुए थे। इस हमले के बाद देश के लोगों में नक्सलियों के प्रति काफी आक्रोश था और सभी देशवासियों ने नक्सलियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी। इस हमले के बाद से ही सुरक्षा बल नक्सलियों के खात्मे के लिए लगातार छत्तीसगढ़ और झारखंड में ऑपरेशन चल रहे हैं।