फर्जी वेबसाईट बेच रहा है फेक JioCoin, रहें सचेत 

फर्जी वेबसाइट बेच रही है फेक जियो कॉइन

पारुल पाण्डेय | Navpravah.com

हाल ही में खबर आई थी कि टेलीकॉम इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद रिलायंस जियो अपनी क्रिप्टोकरेंसी लाने का प्लान कर रहा है। जबकि जियो की तरफ से इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था। इसी कड़ी में अब व्हाट्सएप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, इस मैसेज में जियो कॉइन के 100 रुपए में लॉन्च होने का दावा किया जा रहा है। साथ ही एक लिंक के जरिए यह दावा भी किया गया है कि 31 जनवरी 2018 से पहले रजिस्ट्रेशन कराने वाले को फ्री में जियोकॉइन मिलेगा। 

जी न्यूज़ के हवाले से मिली खबर के अनुसार, जब वेबसाइट के लिंक (http://reliance-jiocoin.com/) पर क्लिक किया गया, तो यहाँ कई जानकारी मांगी गई थी। जिसमें नाम, ई-मेल और पासवर्ड दर्ज करने के बाद यह जानकारी मिली की, एक जियो कॉइन की कीमत 100 रुपए है और यह 31 जनवरी को लॉन्च होगा। 

ओपन होते ही सामने 3 मैसेज थे, जिसमें पहले मैसेज में लिखा है कि इनवाइट योर फ्रेंड टू ज्वाइन ‘रिलायंस जियो कॉइन’। इसमें लिखा है कि यदि आपके रेफरल लिंक में कोई ज्वाइन करता है, तो आपको प्रत्येक रेफरल के बदले 3 जियो कॉइन फ्री में मिलेंगे। दूसरे मैसेज में लिखा है कि डाउनलोड एप फ्रॉम अवर स्पानसर्स। इसके बदले प्रत्येक स्पोंसर एप पर 10 जियो कॉइन मिलने की बात कही गई है। वहीं तीसरे और अंतिम मैसेज में लिखा है कि सभी जियो कॉइन 31 जनवरी 2018 को आपके जियो वॉलेट में क्रेडिट हो जाएंगे।
 
इस मामले में रिलायंस जियो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि जियो कॉइन की खबर पूरी तरह से फर्जी है। ऐसी किसी भी खबर पर विश्वास न करें। यदि आपके पास ऐसा कोई भी मैसेज आता है, तो इससे आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।

बता दें कि वेबसाईट को खंगालने के बाद यह साफ़ हो गया कि यह वेबसाइट पूरी तरह से फर्जी है, जो क्रिप्टोकरेंसी जियो कॉइन की बिक्री के दावे कर रही है। वेबसाइट पर अपनी डिटेल फिल करने से पहले लोगों का इसपर सोचना जरूरी है। इसलिए ऐसे मैसेज से बचना जरूरी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.