राजेश सोनी | Navpravah.com
आज लालू यादव को सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े तीसरे मुक़दमे में पांच साल की सजा सुनाई है। सजा के ऐलान के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अपनी बात लोगों के सामने रखी है। उन्होंने कहा कि इस फैसले के साथ हमारे पास कुछ भी नहीं है, क्योंकि यह न्यायिक निर्णय है और हम इस पर प्रतिक्रिया नहीं देंगे।
उन्होंने आगे कहा कि हम हमारे न्याय और विकास के एजेंडे पर कभी समझौता नहीं करेंगे। आम तौर पर, सोशल मीडिया पर होने वाली असामाजिक चर्चा होती है। जो लोग राजनीति के एबीसीडी को नहीं समझते, वैसे लोग सोशल मीडिया पर राजनीतिक विशेषज्ञों की तरह बर्ताव करते हैं।
आज लालू यादव को सजा के बाद उनके बेटे ने सीएम नितीश पर निशाना साधा हैं। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव को भाजपा और आरएसएस ने फंसाया है और इनमें सीएम नितीश कुमार की भूमिका सबसे बड़ी रही है। उन्होंने आगे सीबीआई की विशेष अदालत का फैसला आखिरी नही है और हमारे पास विकल्प है। हम इस फैसले को चुनौती उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में देंगे।