एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पाकिस्तान की जेल में जासूसी के आरोप में बंद कुलभूषण जाधव को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया है, उन्होंने अपने इस ट्वीट में फिल्म जगत के अपने साथियों पर तंज कसा है।
मधुर ने ट्वीट किया है, जिस तरह का दुर्व्यवहार कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान में हुआ है, वह परेशान करने वाली बात है। लेकिन सबसे ज्यादा डरा देने वाली बात यह है कि, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, उदारवादियों और फिल्म जगत के मेरे दोस्त सभी चुप हैं।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज पाकिस्तान द्वारा कुलभूषण के परिवार के साथ किए गए बर्ताव पर, राज्यसभा और लोकसभा में कहा कि 25 दिसंबर को जाधव के परिवार ने पाकिस्तान में उनसे मुलाकात की थी। ये मुलाकात भारत के दवाब के बाद ही संभव हो सकी थी।
सूत्रों के अनुसार, कुलभूषण जाधव मराठी में न बोलकर हिंदी और अंग्रेजी में बोल रहा था और बार-बार दोहरा रहा था कि वह भारतीय जासूस था। जो बलूचिस्तान में ऑपरेट कर रहा था और वह आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त था।
जाधव जो बोल रहा था, ये वही आरोप हैं, जो पाकिस्तान उस पर लगा रहा है और भारत जिनका खंडन करता है। कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी जाधव के साथ मराठी में बात करने की कोशिश करती रहीं, लेकिन उसने उनका कोई जवाब नहीं दिया।