जानिए वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर किसकी मदद के लिए लगाईं गुहार

पारुल पाण्डेय | Navpravah.com

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सेहवाग अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पार हमेशा एक्टीव  पाए जाते हैं। चाहे किसी को जन्मदिन की बधाई देनी हो या फिर अपनी बात लोगों तक पहुंचानी हो। एक बार फ़ीर वीरेंद्र सेहवाग ने एक बेहद खास ट्वीट किया है। सोशल मीडिया पर अपनी बातों को सभी तक पहुंचाने के लिए सहवाग ने इस बार एक खिलाड़ी के लिए अपील की है।

सहवाग ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से एक खिलाड़ी के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा है- संजीव कुमार को टोक्यो पैरालंपिक्स के लिए एक अच्छी व्हीलचेयर की जरूरत है। अभी उनके पास 25 किलो की व्हीलचेयर है, जो उनके इस सपने में बाधा बन रही है. अगर हो सके तो आप भी इसमें उनकी मदद करें।

बता दें कि सहवाग ने इस खिलाड़ी से जुड़ा एक पूरा आर्टिकल भी शेयर किया है, जिसमें इस खिलाड़ी के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। संजीव बैडमिंटन खेलते हैं और इस खेल में लगातार मेडल भी लाते रहे हैं। टॉप 10 पैरा शटलर्स में से उनका रैंक 7 है। यह रैंक बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा दिया जाता है। दाएं पैर में पोलियो होने की वजह से संजीव की दुनिया बचपन से ही व्हील चेयर तक सीमित है। ऐसे में संजीव बैडमिंटन कैसे खेल पाते हैं, इसका अंदाजा सिर्फ देखकर ही लगाया जा सकता है। संजीव ने अब तक 18 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल और 2 कांस्य पदक जीत चुके हैं। ये मेडल उन्होंने अलग-अलग राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीते हैं। एक साल मेहनत करने के बाद संजीव एशिया कप के फाइनल में पहुंचे थे और बाद में उन्होंने वर्ल्ड पैरालंपिक गेम्स जीता, लेकिन जब भी उन्हें बैडमिंटन खेलना होता है उसके लिए उन्हें फंड एकत्रित करना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.