एनपी न्यूज़ डेस्क|Navpravah.com
उत्तराखंड पीसीएस जे की परीक्षा में एक ऑटो चालक की बेटी पूनम टोडी ने टॉप किया है। राजधानी देहरादून के नेहरू इलाके के रहने वाले अशोक कुमार पेशे से ऑटो चालक हैं। अशोक कुमार के चार बच्चों में पूनम तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने पीसीएस पास करके यह साबित कर दिया है बेटियां किसी से कम नहीं है। 2010 में दून के डीएवी कॉलेज से पूनम ने एलएलबी की प्रथम श्रेणी में डिग्री हासिल की है। पूनम अपने पिता को रोल मॉडल मानती हैं उनका कहना है पीएम मोदी जो बेटियों को पढ़ाने की बात कर रहे हैं, वह इस बात से काफी प्रभावित हैं। उनका कहना है कि बेटियों को सम्मान मिलना चाहिए।
पूनम ने पीसीएस जे की परीक्षा को तीसरी कोशिश में पास किया है। 2017 में उनका सेलेक्शन यूपी के एपीओ में भी हुआ था। वह कहती है उनके परिवार ने हर मोड़ पर उनका साथ दिया है। उन्होंने 12वीं से लेकर डिग्री तक सभी परीक्षाओं को प्रथम श्रेणी में पास किया है। पूनम ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के नंबर के आधार पर किसी की प्रतिभा का आंकलन नहीं करना चाहिए। वह बताती हैं कि दसवीं एमकेपी इंटर कॉलेज से की, जिसमें 54 प्रतिशत अंक मिले थे। इसके बाद डीएवी इंटर कॉलेज से बारहवीं की, जिसमें 61 प्रतिशत अंक मिले थे। डीएवी पीजी कॉलेज से ही यूजी, पीजी और फिर लॉ की भी पढ़ाई पूनम ने की है और अब वह एसआरटी, बाहशाहीथौल से एलएलएम कर रही हैं।
अपनी सफलता का श्रेय पूनम अपने परिवार को देती हैं। वह बताती हैं, सीमित संसाधन, तंग हालात और जीवन के तमाम उतार-चढ़ाव के बीच परिवार के सदस्य उनकी ताकत बने रहे। बड़ी बहन शीतल की शादी हो चुकी है. बड़े भाई चंदन का अपना काम है और छोटा भाई राजीव मास कम्यूनिकेशन कर रहा है। पूनम ने दिल्ली में कोचिंग ली तो इन सभी ने उनका संबल बढ़ाया. अपने छोटे-छोटे खर्चों में कटौती की. मन में बस यही तमन्ना थी कि पूनम जज बन जाए।