एनपी न्यूज़ डेस्क| Navpravah.com
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार सीमा पार से गोलाबारी कर रहा है।
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मनकोटे सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी की, जिसमें भारतीय सेना के दो जवान घायल हो गए हैं।
जम्मू कश्मीर के कलाल सेक्टर में भारतीय सेना के दो जवान घायल हो गए। दो दिनों में सीमा पर चार जवान घायल हो चुके हैं। भारतीय सेना भी पाकिस्तान को कड़ा जवाब दे रही है।
पहले पाकिस्तानी सेना ने सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। जब भारत ने इसका जवाब देना शुरू किया तो पाकिस्तान ने अपनी बंदूकों के मुंह रिहायशी क्षेत्रों की ओर मोड़ दिए।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की चौकियों को भारी नुकसान हुआ है।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में भारतीय सेना के दो जवान जख्मी हो गए हैं। उनको इलाज के लिए उधमपुर स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायल हुए जवानों की पहचान नायब सूबेदार तरसम सिंह और संदीप राय के रूप में हुई है।
बुधवार को भी पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर तोड़ते हुए जम्मू-कश्मीर के राजौरी, सुंदरबनी, नौशेरा, कलल और खौर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीक अंधाधुंध गोलाबारी की थी।