Kolkata Rape-Murder Case: सीसीटीवी फुटेज पर उठे सवाल, सुनवाई के दौरान CJI ने क्या-क्या पूछा ?

सौम्या केसरवानी | navpravah.com

नई दिल्ली | कोलकाता के केआरजी मेडिकल कालेज के केस पर सुप्रीम कोर्ट में आज दोबारा बेंच बैठी थी, सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व में बेंच ने कोलकाता सरकार के वकील कपिल सिब्बल से कई सवाल पूछे, सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार एफआईआर देर में दर्ज करने पर भी सवाल पूछा।

सीबीआई ने कोलकाता सरकार से जनरल डायरी और उसपर एंट्री को लेकर भी सवाल किया था, व दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद शीर्ष अदालत ने सुनवाई 17 सिंतबर के लिए मुकर्रर कर दी है, इसके साथ ही सीजेआई ने सीबीआई को अगले हफ्ते 17 सितंबर को नई स्टेटस रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

सुनवाई के बाद सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि, हम सोमवार तक एक स्टेटस रिपोर्ट चाहते हैं, सीबीआई को अपनी जांच के आधार पर आगे बढ़ने दें, सीबीआई द्वारा स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी गई है, और अभी आगे जांच चल रही है, इसलिए हम उन्हें एक हफ्ता और देते हैं।

इससे पहले 20 अगस्त को हुई सुनवाई में सर्वोच्च अदालत ने कोलकाता पुलिस और राज्य की आलोचना की थी, अदालत ने कहा था कि, आपने समय पर जांच नहीं की और भीड़ को अस्पताल में तोड़फोड़ करने की अनुमति दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.