न्यूज़ अपडेट | Navpravah Desk
कश्मीर के तीन पत्रकारों को पुलित्जर प्राइज मिलने के बाद कश्मीर के ही एक अन्य पुलिसकर्मी ने एक फोटो ट्वीट की है जो कि एक रोती हुई बच्ची की तस्वीर है। जम्मू कश्मीर के पुलिस अधिकारी इम्तियाज हुसैन मीर बतौर एसएसपी सिक्योरिटी कश्मीर में तैनात है, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की और उसमें लिखा, “इस तस्वीर को आने वाले समय में मानवता की अंतरात्मा को डरा देना चाहिए। कश्मीर में 2017 में शहीद हुए एक पुलिस अधिकारी की बिलखती हुई बेटी। क्या इस तस्वीर के लिए कोई पुरस्कार है?”
गौरतलब है कि कश्मीर के तीन फोटो पत्रकारों मुख्तार खान, यासीन डार, और चन्नी आनंद ने गत वर्ष कश्मीर में धारा 370 के हटाए जाने के बाद वहां के हालातों पर कवरेज करते हुए कुछ तस्वीरें खींची थी जिन्हें पुलित्ज़र पुरुस्कार दिया गया है।
अमेरिका का पुलित्जर प्राइज पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार माना जाता है। तीनों फ़ोटो पत्रकारों को पुलित्ज़र दिए जाने की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने और कश्मीर के नेता उमर अब्दुल्ला ने बधाई संदेश ट्विटर के माध्यम से दिए थे। जिसके बाद भाजपा नेता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के बधाई वाले ट्वीट को को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ” पुलित्जर प्राप्त एक तस्वीर के कैप्शन में इंडियन ऑक्यूपाइड कश्मीर लिखा गया है क्या राहुल गांधी कश्मीर को भारत का अंग मानते हैं?”
पुलिसकर्मी इम्तियाज हुसैन मीर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अन्य यूजर्स ने भी सेना द्वारा कश्मीर में किए जाने वाले राहत और सेवा कार्यों की तस्वीरें पोस्ट की और पूछा है, कि “क्या इन तस्वीरों को भी कोई पुरस्कार मिलेगा या फिर केवल प्रोपेगंडा फैलाने वालों को ही पुरस्कृत किया जाता है।”