COVID-19 : एक बार फिर तनाव में झारखण्ड, आज़ादनगर में बनेगा 100 बेड का अस्पताल

अभिषेक कुमार झा | navpravah.com
राँची | लॉकडाउन के 43 दिन बीत गए हैं। आज 44वां दिन है यानि लॉकडाउन 3.0 का तीसरा दिन। दो दिन राज्य में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला था, जिसकी वजह से राज्य में सकारात्मक माहौल बन गया था, लेकिन तीसरे दिन कुल १० मामले सामने आने से एक बार फिर तनाव जस का तस बन गया।
झारखंड में कोरोना का पहला केस 31 मार्च को आया, जब रेड जोन रांची के हॉटस्पॉट बन चुके हिंदपीढ़ी से एक 22 वर्षीया मलेशियाई युवती कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी। 
यह मलेशियाई महिला दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल होकर हिंदपीढ़ी में आकर रह रही थी। फिलहाल ये युवती स्वस्थ हो चुकी है। 31 मार्च से 5 मई यानि पिछले 36 दिनों में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 125 हो गयी है। तीन की मौत हो चुकी है। अच्छी खबर ये है कि 37 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं। इन सबके बीच सुकून देने वाली बात ये रही कि दो दिन ऐसे भी रहे, जब राज्य के किसी भी जिले से कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट नहीं आयी।
दो दिन राहत के बाद 5 मई को रांची के हॉटस्‍पॉट हिंदपीढ़ी से 8 तथा झारखंड की उपराजधानी दुमका में भी 2 नए मामले सामने आए हैं। जिनके संक्रमित होने की पुष्टि PMCH धनबाद ने की है, ये दोनों पुरुष हैं। इस प्रकार झारखंड के 12 जिले कोरोना के चपेट में हैं। 
प्रदेश में कोरोना के कहां-कितने मरीज-
रांची : 91,  बोकारो : 10,  हजारीबाग : 03,  धनबाद : 02  गिरिडीह : 02,  सिमडेगा : 02,  देवघर : 04,  गढ़वा : 03   पलामू : 03,  जामताड़ा : 02,  गोड्डा : 01,  दुमका : 02
लॉकडाउन में पटना से पैदल चलकर तीन मजदूर नीमडीह प्रखंड के रामनगर पहुंचे, जिनकी स्वास्थ्य जांच कर 14 दिनों के लिए होम कवारंटाइन कर दिया गया ।
आज़ादनगर में बनेगा 100 बेड का नया अस्पताल- 
मानगो स्थित आजादनगर में 100 बेड का नया अस्पताल बनेगा । स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह योजना बनाई है। आजादनगर मुर्दा मैदान के पास नए अस्पताल के लिए जमीन चिन्हित हुई है । स्वास्थ्य मंत्री की पहल से अंचलाधिकारी ने अस्पताल के लिए जमीन का सर्वे किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.