पारुल पाण्डेय| Navpravah.com श्रीनगर की सेंट्रल जेल से पाकिस्तानी आतंकवादी के भागने के मामले में केंद्र सरकार ने कई आदेश जारी किए हैं।जिसके तहत केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को जेलों की सुरक्षा सख्त करने की हिदायत दी है। केंद्र सरकार ने जम्मू- कश्मीर को लिखे गए पत्र में कहा है कि वह जेलों और कैदियों की आवाजाही के दौरान सुरक्षा चाकचौबंद करे। साथ ही जेलों की सुरक्षा को बढ़ावा देते हुए, यहां सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए जाए।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने महबूबा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए। गृह मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने इस मसले को गंभीरता से लिया है और सरकार को सलाह दी है कि वह जेलों की सुरक्षा को पुख्ता करे, ताकि ऐसे घटनाएं भविष्य में न हो सकें। अधिकारी ने आगे बताया कि गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से श्रीनगर सेंट्रल जेल की सुरक्षा को पुख्ता करने को कहा है, जिसमें तमाम खूंखार आतंकी बंद हैं। इसके अलावा उन्हें जम्मू, उधमपुर और लेह की जेलों में भेजा जाए। इसके अलावा अन्य लोगों को किन जेलों में शिफ्ट किया जाए, इस पर भी चर्चा चल रही है। बता दें कि श्रीनगर की जेल से पाकिस्तानी आतंकवादी नवीद जट के भागने के बाद यह फैसला लिया गया है। मेडिकल चेकअप के लिए जट को अस्पताल ले जाया गया था, जहां कुछ आतंकियों ने गोलीबारी कर उसे छुड़ा लिया था। फिलहाल श्रीनगर की जेल में 16 पाकिस्तानी कैदी हैं। इनमें से 7 को जम्मू में शिफ्ट किया जाना है। फिलहाल श्रीनगर की जेल में 16 पाकिस्तानी कैदी हैं। इनमें से 7 को जम्मू में शिफ्ट किया जाना है। इसके अलावा अन्य लोगों को किन जेलों में शिफ्ट किया जाए, इस पर चर्चा चल रही है।