फिल्म ‘मणिकर्णिका’ पर हो रहे विवाद को हवा देते हुए फिल्म की अदाकारा कंगना रनौत ने एक सनसनीखेज बयान दिया है। गुरुवार को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा कि फिल्म में कुछ भी विवादास्पद नहीं है और लोग फेसम होने के लिए विवाद कर रहे हैं।
जोधपुर एयरपोर्ट से बीकानेर जा रही कंगना ने मीडियाकर्मियों से बताया कि ‘मणिकर्णिका’ फिल्म में कुछ भी विवादास्पद नहीं है। देश की स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजों से अकेले लड़ने वाली महिला के लिए ऐसा विवाद करने के बारे में सोचना भी बुरा है। फिल्म में अपने रोल के बारे में पहली बार बात करते हुए उन्होंने कहा कि रानी भारत की बेटी थीं, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए महत्वूर्ण योदगान दिया था। यह फिल्म लोगों में गर्व की भावना भर देगी।
वहीं इस फिल्म को लेकर आपत्ति जताने वाले लोगों को फिल्म के राइटर के.वी. विजयेंद्र प्रसाद ने साफ़ कह दिया है कि मणिकर्णिका को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। मैंने उन्हें बहुत ही सम्मानजनक तरीके में चित्रित किया है। वे योद्धा थीं और अंग्रेजों के खिलाफ जंग लड़ी थी। वे मेरी पसंदीदा महिला लीडर हैं। मैं बचपन से उनके बारे में पढ़ता आया हूं। मैं उन्हें हमेशा प्रेरणात्मक तरीके से ही पेश करूंगा।