एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
भारत जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिला में एक विशाल जलाशय बनाने जा रहा है। इसके लिए भारत सरकार जम्मू -कश्मीर में सिंधु नदी के परियोजना में तेजी लाने जा रहा है। इस परियोजना से तैयार जलाशय में सिंधु नदी का पानी जमा कर रखा जाएगा। जिसके कारण पाकिस्तान की मुसीबतें बढ़ना तय है। इस परियोजना के तैयार होने के बाद भारत सिंधु नदी के द्वारा पाकिस्तान पर शिकंजा कस सकता है, क्योंकि सिंधु नदी का पानी पाकिस्तान की अर्थवयवस्था और खेती के लिए अमृत के बराबर है।
भारतीय सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह परियोजना के तैयार होने के बाद हम इस नदी के जल का पानी बिजली और सिंचाई की परियोजनाओं के लिए करेगा। भारत के पास सिंधु नदी के पानी को संग्रह ना करने के उपाय के वजह से इस नदी का पानी ज्यादातर पाकिस्तान में बहकर चला जाता है। भारत सरकार का यह फैसला सिंधु नदी के पानी को अधिकतम इस्तेमाल करने की योजना के मुताबिक है।
भारत जल्द ही अपनी सिंधु नदी की परियोजना को तैयार करना चाहता है। इसके लिए भारत सरकार ने जम्मू–कश्मीर सरकार के पास अनुमति के लिए रिपोर्ट भेजी है। जम्मू-कश्मीर सरकार से अनुमति मिलने के बाद भारत इस परियोजना का काम शुरू कर देगी।
गौरतलब है कि पाकिस्तान इस परियोजना का पहले से विरोध जताता रहा है। वहीं पाकिस्तान का कहना है कि सिंधु नदी के पानी पर पाकिस्तान का हक़ है और इस पानी से पाकिस्तान के कई लोगों की रोजी-रोटी और खेतीबाड़ी निर्भर है।