निवेशकों के लिए साल 2017 रहा लकी, शेयर बाज़ार ने किया मालामाल

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com 

साल 2017 शेयर बाजार निवेशकों के लिए काफी दिलचस्प रहा। इस दौरान निवेशकों को कई उत्साहवर्धक खबरें मिली। इस साल बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज शेयर बाजार (बी.एस.ई.) के संवेदी सूचकांक में जहां 28 प्रतिशत की जोरदार बढ़त दर्ज की गई, वहीं इस दौरान निवेशकों की संपत्ति 45.50 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। साल के दौरान बीएसई का सैंसेक्स 7,430.37 अंक चढ़ा, यानी इसमें 27.91 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। बी.एस.ई. में सूचीबद्ध 30 प्रमुख कंपनियों के शेयर मूल्य पर आधारित सैंसेक्स 27 दिसंबर को कारोबार के दौरान 34,137.97 अंक के अब तक के सर्वोच्च स्तर को छू गया।

बी.एस.ई. में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 45,50,867 करोड़ रुपए बढ़कर 1,51,73,867 करोड़ रुपए यानी 2,300 अरब डॉलर हो गया। साल 2017 के अंतिम कार्य दिवस को सैंसेक्स 208.80 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की जोरदार बढ़त के साथ 34,056.83 अंक पर बंद हुआ।

विशेषज्ञों के अनुसार, ‘‘साल 2017 का अंतिम कार्यदिवस सकारात्मक रुख के साथ समाप्त हुआ। इसके साथ ही वर्ष के समाप्ति पर बाजार रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। भारतीय शेयर बाजार के लिए यह साल महत्वपूर्ण रहा, यहां तक कि यह भी कहा जा सकता है कि वैश्विक बाजारों के लिए यह वर्ष उल्लेखनीय रहा।’’ वर्ष के दौरान कई कंपनियां पूंजी बाजार में उतरी। कुल मिलाकर 36 कंपनियों के प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आई.पी.ओ.) बाजार में आए और उन्हें निवेशकों का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ।

साल की समाप्ति पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आर.आई.एल.) सबसे मूल्यवान कंपनी रही। इसके शेयरों का बाजार पूंजीकरण 5,83,347.34 करोड़ रुपए रहा। इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी र्सिवस (टीसीएस- 5,16,934.22 करोड़ रुपए) का स्थान रहा। तीसरे स्थान पर एचडीएफसी बैंक रहा। इसका बाजार पूंजीकरण 4,85,272.61 करोड़ रुपए रहा। इसके बाद आईटीसी रहा जिसका बाजार पूंजीकरण 3,20,730.92 करोड़ रुपए रहा। पांचवें स्थान पर हिन्दुस्तान यूनिलीवर रहा जिसका बाजार पूंजीकरण 2,96,122.31 करोड़ रुपए रहा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.