सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
कानपुर के एक एटीएम से नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है। नोट पर चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ है। यह नोट 500 रुपए का है। एक व्यक्ति जब एटीएम से पैसे निकालने पहुंचा तो, उसके नोट में यह नोट भी निकला उसके बाद उस व्यक्ति ने इसकी शिकायत तुरंत एटीएम के गार्ड से की। साथ ही इसकी शिकायत पीड़ित व्यक्ति ने बैंक से भी की है। बाद में पीड़ित को भरोसा दिलाया गया कि उनके नोट बदले जाएंगे और मामले में जांच करके कार्रवाई होगी।
कानपुर निवासी सचिन एक्सिस बैंक के एटीएम से 10,000 रुपए निकालने गए थे। बाकी नोटों के साथ एक 500 का नोट उन्हें ऐसा मिला, जिस पर चिल्ड्रन बैंक लिखा था। पहले भी इस तरह के नोट एटीएम से निकलने की कई शिकायतें मिल चुकी हैं।
उस नोट पर न सिर्फ चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया लिखा है बल्कि, 500 अंक के निचे फुल फन भी लिखा है। इसके अलावा चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया धारक को 500 का कूपन देने का वादा करता है। साथ ही रिजर्व बैंक के गवर्नर की जगह किसी और के हस्ताक्षर भी हैं।