आसमान में दो विमान आमने सामने, पायलट की सूझबूझ से बची सैकड़ों की जान

एयर इंडिया और विस्तारा की फ्लाइट आई आमने-सामने

 

एनपी न्यूज़ डेस्क| Navpravah.com 

एक बार फिर समझदारी और सूझबूझ से एक बड़ी घटना को होने से रोक लिया गया। मुंबई के ऊपर उड़ रही एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट कुछ ही सेकंड के अंतर से हवा में टकराने से बच गई। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 7 फरवरी की बताई जा रही है। 

दरअसल, विस्तारा एयरलाइंस की एक फ्लाइट उसी ऊंचाई पर मौजूद थी और एयर इंडिया की फ्लाइट के ठीक आमने-सामने आ गई। इस दौरान पायलट की सूझबूझ और तुरंत एक्शन लेने से एक बड़ा हादसा टल गया, जिससे सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई। 

एल निजी अखबार की खबर के अनुसार, एयर इंडिया एयरबस A-319 की फ्लाइट नंबर AI- 631 मुंबई से भोपाल की तरफ आते हुए 27 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रही थी। दूसरी तरफ विस्तारा की फ्लाइट UK-997 दिल्ली से पुणे की ओर जा रही थी। इस दौरान विस्तारा के पायलेट को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने प्लेन 29,000 की हाईट पर रखने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन वो फ्लाइट को 27,100 फीट की ऊंचाई पर ही ले गए। ऐसे में कुछ ही देर में एयर इंडिया और विस्तारा के प्लेन एक-दूसरे की समान ऊंचाई पर आ गए।   

मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों फ्लाइट्स के बीच महज 100 फीट का फासला था। इतने में प्लेन के कॉकपिट में अलर्ट बजने लगा। पायलेट ने तुरंत फ्लाट्स को एक-दूसरे से अलग दिशा में मोड़ा। कुछ ही सेकंड में लिए गए इस निर्णय से प्लेन में मौजूद सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई। 

इस मामले में जब विस्तारा एयरलाइंस के अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके पायलेट ने गलती से प्लेन को 27,100 फीट की ऊंचाई पर नहीं रखा था, बल्कि उसने एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा निर्देश के बाद ऐसा किया था। हमारे यात्रियों और स्टाफ की सुरक्षा सबसे पहले है। हम सारे नियम और रेग्युलेशन्स के हिसाब से ही चलते हैं। 

दूसरी ओर एयर इंडिया की ओर से कहा गया कि, ये वाकई चिंताजनक घटना है, लेकिन दोनों फ्लाइट को टकराने से बचाने के लिए हमारे स्टाफ ने तत्परता दिखाई, जिससे दुर्घटना होने से बच गई। उन्होंने बताया कि विस्तारा एयरलाइंस और एटीसी के बीच कुछ कन्फ्यूजन होने से ऐसा हुआ होगा। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने भी इस मामले पर जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच में आई रिपोर्ट के अनुसार ही उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी। 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.