एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
एयरपोर्ट पर बैगेज चेक-इन और बोर्डिंग पास हासिल करने के लिए अब आपको लंबी कतारों में खड़े होना नहीं होना पड़ेगा, अब आप अपने होटल से ही अपनी फ्लाइट का बोर्डिंग पास और बैगेज टैग हासिल कर सकते हैं।
मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए यह सुविधा खासतौर पर उपलब्ध कराई गई है, एयरपोर्ट ने इस सुविधा की शुरुआत फिलहाल मुंबई के प्रमुख होटलों से की है।
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, योजना के तहत चेक-इन और बैगेज टैग की सुविधा मुंबई के छह होटल में उपलब्ध कराई गई है, जिसमें सहारा स्टार, हयात रिजेंसी, ताज सैंटाक्रूज, आईटीसी मराठा, हिल्टन मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और द ललित का नाम शामिल है।
एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस सुविधा के लिए मुंबई में चिंहित किए गए सभी छह होटल्स में लॉबी में बोर्डिंग पास और बैगेज टैग निकालने के लिए कॉमन यूज सेल्फ सर्विस कियोस्क लगा दिए गए हैं।
इन कियोस्क में मुसाफिरों को सिर्फ अपने ई-टिकट की पीएनआर नंबर दर्ज करना होगा, पीएनआर नंबर दर्ज करते ही संबंधित मुसाफिर की यात्रा से जुड़ी सभी जानकारियां कियोस्क में डिस्प्ले होंगी, जिसके बाद मुसाफिर को अपने बैगेज की संख्या दर्ज करनी होगी।
सारी जानकारी कंफर्म करते ही कियोस्क से बोर्डिंग पास और सभी बैगेज के लिए टैग प्रिंट होकर बाहर आएगा, मुसाफिरों को एयरपोर्ट में प्रवेश करने से पहले यह बैगेज टैग अपने बैगेज में लगाना होगा, एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मुसाफिरों को अपने बैग को सेल्फ ड्राप एरिया में छोड़कर सुरक्षाजांच और बोर्डिंग के लिए प्रस्थान कर सकेंगे।
MIAL के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल को विभिन्न तरीके सके सेल्फ सर्विस चेक-इन फैसिलिटी से इक्यूप्ड किया है, जिसमें चेक इन कियोस्क, बोर्डिंग पास जनरेट करने के लिए CUSS सिस्टम, बैगेज टैग जनरेट करने के लिए CUSS सिस्टम और सेल्फ बैगेज ड्राप फैसिलिटी शामिल है।