एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
दीपिका पादुकोण को आज बॉलीवुड की एक बड़ी हीरोईन के तौर पर जाना जाता है। दीपिका का नाम हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेज की लिस्ट में भी शुमार है, लेकिन एक समय था जब उन्हें इस इंडस्ट्री में बने रहने के लिए तरह-तरह की सलाह दी जाती थी। दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि किसी ने उन्हें ब्रेस्ट सर्जरी करने की सलाह भी दी थी।
एक मैग्जीन को उन्होंने बताया- मुझे बहुत सलाह दिए जाते थे। स्तन सर्जरी कराने की, ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने की। उन्हें लगता कि इससे मुझे प्रोड्यूसर्स नोटिस करेंगे और फिल्मों में लेंगे। यह उसके लिए आसान तरीका हो सकता है जिसे पता हो उन्हें क्या हासिल करना है। लेकिन मैं उस तरह की शख्स नहीं हूं. मैंने हमेशा अपने मन की सुनी और अपने उसी को फॉलो किया।’
अपने डेब्यू के बारे में उन्होंने कहा- वो ड्रीम डेब्यू था। बेहतरीन कास्ट, अच्छा म्यूजिक… और सबसे बड़ी बात थी कि उसमें शाहरुख खान थे। ‘ओम शांति ओम’ में डेब्यू के बाद दीपिका का करियर चल निकला. कुछ फ्लॉप फिल्मों को छोड़ दें तो उनका अभी तक का करियर हिट ही माना जाएगा। पिछले साल उन्होंने हॉलीवुड में विन डीजल के साथ ‘xXx: Return of Xander Cage’ से डेब्यू किया था।
दीपिका ने कहा, मैं करियर के बढ़ते हुए मुकाम पर थी लेकिन डिप्रेशन के बारे में यही बात है। इसका कोई निशान सामने नहीं आता। ये बस आ जाता है और इसे इससे कोई मतलब नहीं है कि आपके पास कितना पैसा है और आप कितने सफल हो, ये कभी भी किसी को भी हो सकता है। दीपिका ने बताया कि इससे निकलने के लिए अपनी दिनचर्या में बदलाव और मेडिटेशन का सहारा लिया और इसके बाद ‘लिव लव लाफ’ संस्था की शुरुआत की। दीपिका ने कहा, ‘यहां बहुत सारे लोग आते हैं और कहते हैं कि उन्होंने आत्महत्या करने के बारे में सोचा लेकिन मैंने क्या किया ये देखने के बाद, वो समझ गए कि वे क्या कर रहे थे और उनका जीवन बदल गया।’