एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
इस समय इलाहाबाद में कुंभ मेले के तहत सड़क चौड़ीकरण हो रहा है। शहर में चारों तरफ काम लगा हुआ है। इसी बीच हिंदू-मुस्लिम एकता की बेहद अच्छी तस्वीर देखने को मिली है।
संगम नगरी में होने वाले कुंभ के आयोजन के लिए सड़क चौड़ी हो रही है, इसके तहत पुराने इलाहाबाद में कई इमारतें सरकारी जमीन पर बनी हुई हैं, अब यहां के मुस्लिमों ने कुंभ मेले के लिए इस सड़क चौड़ीकरण का समर्थन करते हुए अपनी मस्जिदों के कुछ हिस्सों को तोड़ दिया है।
यह मस्जिदें सरकारी जमीन पर बनी हुई थीं, मुस्लिमों का कहना है कि वे कुंभ मेले के लिए हो रहे सड़क चौड़ीकरण के काम में पूरा सहयोग देना चाहते हैं इसलिए ऐसा किया है।
इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हुए हैं, पुराने इलाहाबाद में भी सड़क चौड़ीकरण का काम होना है।
लेकिन यह इलाका बेहद घनी आबादी वाला है, जिन सड़कों का चौड़ीकरण होना है, वहां कुछ मस्जिदें भी मौजूद हैं, जब यहां के मुस्लिमों को पता चला के सड़क चौड़ीकरण का काम कुंभ मेले के लिए होना है तो उन लोगों ने इसका विरोध करने के बजाय पूरा समर्थन किया।