सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
26 जनवरी से पहले दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। दिल्ली पुलिस को आतंकी हमले को लेकर आगाह किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, आतंकी संगठन दिल्ली में बड़ा आतंकी हमला करने का मंसूबा बांधे हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के जामा मस्जिद के आसपास 3 संदिग्ध छुपे हो सकते हैं। इन तीनों संदिग्धों के 26 जनवरी के मौके पर आतंकी हमले की योजना का अंदेशा जताया जा रहा है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा से तीनों संदिग्धों को डायरेक्शन दिया जा रहा है। अफगान मूल के संदिग्ध पाकिस्तान के आतंकी कैंप में प्रशीक्षित हुए हैं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल की टीम के अलावा तमाम जांच ऐजेंसियां काम कर रही है।
26 जनवरी के मद्देनजर पिछले कुछ वक्त से इंटेलिजेंस की ओर से लगातार टेरर अलर्ट दिया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि दिल्ली पुलिस पूरी तरह से चौकस है। आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशन, फाइव स्टार होटल, मॉल, मार्केट, धार्मिक स्थान, दूतावास, मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट, स्टेडियम और अन्य टूरिस्ट प्लेस पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।