सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
गुजरात के राजपीपला के ‘गे’ राजकुमार मानवेंद्र सिंह गोहिल ने एक अनोखी पहल की है। मानवेंद्र ने अपने पैलेस की 15 एकड़ जमीन को एलजीटीबी लोगों के लिए खोल दिया है। मीडिया के एक रिपोर्ट्स के अनुसार, मानवेंद्र सिंह समलैंगिकों और ट्रांसजेन्डर्स के लिए अपने पैलेस मे एक बिल्डिंग बनावा रहे हैं, ताकि समलैंगिकता के कारण जो अपना परिवार छोड़े हैं, वे यहां रह सकें।
मानवेंद्र ने मीडिया से कहा कि ज्यादातर समलैंगिक लोगों को नौकरी पाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पैलेस में इन लोगों को अंग्रेजी बोलने और लिखने की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वह सभी अच्छी नौकरी पा सके।
गौरतलब है कि सोमवार को इस मामले में हुई सुनवाई में तीन सदस्यीय खंडपीठ ने कहा था कि भारतीय दंड संहित की धारा 377 से उठे समलैंगिकता के मुद्दे पर वृहद पीठ द्वारा विचार करने की आवश्यकता है। भारतीय दंड संहिता की धारा 377 ‘अप्राकृतिक अपराधों’ का हवाला देते हुए कहती है कि जो कोई भी किसी पुरूष, महिला या पशु के साथ प्रकृति के विपरीत यौनाचार करता है, तो इस अपराध के लिये उसे उम्र कैद की सजा होगी।