राजेश सोनी | Navpravah.com
उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने के कारण 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अन्य 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन घायलों को लखनऊ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने भी पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
देवा कोतवाली क्षेत्र के देवगांव के निवासी नौमीलाल को मंगलवार देर रात करीब 2 बजे पेटदर्द व उल्टी शुरू हुई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था, जहाँ उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं उसके बाद सुबह करीब 6 बजे देवा के ही मुन्नी पूरवा गांव के निवासी कमलेश कुमार ने भी गंभीर अवस्था में अस्पताल में दम तोड़ दिया था। देवा के ही सलारपुर गांव के निवासी सत्यनाम व एक अज्ञात व्यक्ति को पेट दर्द और उलटी शिकायत हो गई थी। बाद में इन्होंने भी इलाज के दौरान अस्पताल में दम थोड़ दिया। दोपहर होते-होते रामनगर थाना क्षेत्र के गांव में दो और लोगो की मौत हो गई थी। इसीप्रकार अब तक बाराबंकी जिले में जहरीली शराब के कारण 9 लोगों की मौत हो गई है।
जिसके बाद जिला प्रशासन और अफसरों में हड़कंप मच गई। वहीं पीड़ितों के परिजनों ने पुलिस को बताया कि हमारे घरवालों ने शराब का सेवन किया था। इस मामले पर अब एडीएम अनिल कुमार सिंह की रामनगर,सलारपुर और देवा समेत कुछ जगहों पर 9 लोगों की मौत में शराब पीने की बात सामने आ रही है। डीएम ने कहा कि मरने वालों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही इन लोगों के मौत के सही कारणों के बारे में पता चल पाएगा।