एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
अब लोगों को एफबी अकाउंट खोलने के लिए अपना आधार लिंक करना पड़ सकता है। दरअसल सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनानेवालों पर इससे रोक लगाई जा सकती है। फेसबुक ने भारत में अपने नए यूजर्स को इस संबंध में मैसेज देना शुरू कर दिया है। फेसबुक नए यूजर्स को अकाउंट बनाते समय अपना नाम आधार कार्ड के मुताबिक ही डालने के लिए कह रहा है।
बता दें कि यूजर्स मुताबिक, कुछ नए यूजर्स को अकाउंट बनाते समय फेसबुक की ओर से मैसेज मिला है कि आधार कार्ड में आपका जो नाम है, उसी नाम से अकाउंट बनाएं। इससे आपके दोस्त आपको आसानी से पहचान सकेंगे। हालांकि फेसबुक का यह मैसेज हरेक यूजर को नहीं आ रहा। सबसे पहले यह मैसेज रेडिट यूजर्स को आया। यह मैसेज फेसबुक मोबाइल साइट पर आ रहा है।
हालांकि फेसबुक ने यह साफ किया है कि अभी फेसबुक अकाउंट के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य नहीं बनाया गया है। लेकिन फेसबुक चाहता है कि यूजर्स अकाउंट में अपने वास्तविक नाम का इस्तेमाल करें। मैसेज प्रमोट करना यूजर्स को इस दिशा में प्रोत्साहित करना है।