एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
सलमान खान व अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी द्वारा वाल्मीकि समाज पर की गई टिप्पणी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान के अजमेर में वाल्मीकि समाज के लोगों के ने सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिन्दा है’ का विरोध किया और सलमान के पुतले की शवयात्रा निकाल कर अपना आक्रोश जताया है।
आगे वाल्मीकि समाज के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और उनके पुतले को आग के हवाले कर दिया है। समाज की ओर से जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन भी प्रधानमंत्री के नाम दिया गया, जिसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री के नाम भी दी गई। वाल्मीकि समाज की मांग है कि सरकार सलमान खान पर दबाव बनाए कि वाल्मीकि समाज पर जिस तरह से उन्होंने सार्वजनिक टिप्पणी की है, उसी तरह सार्वजनिक रूप से वे समाज से माफी मांगे, अन्यथा उनके खिलाफ एससीएसटी का मुकदमा दर्ज करके सजा का प्रावधान करें।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सलमान के घर के बाहर वाल्मीकि समाज के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया था और उनकी प्रशासन से सलमान की मांफी मांग की थी।