एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
गुजरात चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की पाकिस्तानी अधिकारीयों के साथ की गई बैठक पर सवाल उठाए थे। आज उसी मामले पर देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सफाई देते हुए कहा कि मोदी ने मनमोहन सिंह के देशभक्ति पर कभी सवाल नहीं उठाया था।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से संसद में इस मामले को लेकर विपक्ष द्वारा जोरदार हंगामा किया जा रहा है। विपक्ष का कहना है की पीएम मोदी ने गुजरात चुनाव के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने पाकिस्तान से मिलकर गुजरात में भाजपा को चुनाव हराने के लिए साजिश रची थी। जिसके कारण पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की छवि धूमिल हुई है। इसी वजह से आज अरुण जेटली ने इस मामले पर पीएम मोदी का पक्ष रखते हुए कहा कि मोदी ने मनमोहन सिंह के देशभक्ति पर कभी सवाल नहीं उठाया था, न ही कभी मोदी ने देश के लिए मनमोहन की प्रतिबद्धता को लेकर कोई सवाल ही नहीं उठाया था। जेटली ने आगे कहा कि पीएम मोदी पर भी कांग्रेस के मंत्री द्वारा गुजरात चुनाव के दौरान कई तरह के बयान दिए गए थे।
जबसे संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई है, तबसे विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले पर माफ़ी की मांग पर अड़ा हुआ है। जिसके कारण संसद में अब तक कोई गंभीर मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पा रही है और संसद को बार-बार स्थगित करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई भी बयान कांग्रेस को स्वीकार नहीं है। जेटली और आजाद के बयानों के बाद सदन में सामान्य ढंग से कामकाज चलने लगा।