एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी लीक होने के मामले के बाद यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने बड़ा एक्शन लिया है। अब आधार नंबर 12 अंकों की जगह 16 अंकों का होगा। इसके तहत हर शख्स की एक वर्चुअल आईडी बनाई जाएगी और आधार आधारित केवाईसी को सीमित किया जाएगा। सभी एजेंसियां 1 जून तक इस सिस्टम को अपना लेंगी।
4 जनवरी की एक रिपोर्ट के अनुसार, महज 500 रुपये में करोड़ों आधार की डिटेल मिल रही है। इस खबर के सामने आते ही यूआईडीएआई ने ये एक्शन लिया है। अथॉरिटी ने अपने बयान में कहा था कि ‘बायोमेट्रिक डाटाबेस से डाटा चोरी का कोई मामला सामने नहीं आया है, वैसे ये पूरी तरह सुरक्षित है।
UIDAI ने कहा था कि आधार नंबर कोई सीक्रेट नंबर नहीं है और आधार होल्डर की मर्जी पर किसी सेवा या सरकारी वेलफेयर स्कीम्स का फायदा लेने के लिए इसे एजेंसियों के साथ साझा किया जाता है।