एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
भारतीय सेना ने 2017 के रणनीतिक ऑपरेशन में पाकिस्तान को मात दी है और उसके 138 जवान ढेर कर दिए। सरकार के खुफिया सूत्रों के अनुसार भले ही जवाबी कार्यवाई में भारत ने पकिस्तान को मात दी हो, लेकिन नियंत्रण रेखा के पास हमारे 28 जवान शहीद हो गए।
पिछले एक साल के दौरान भारतीय सेना की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन और जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के खिलाफ कड़ा रवैया अपनाया गया है। एक निजी एजेंसी को ख़ुफ़िया सूत्रों द्वारा दिए गए बयान में पाया गया कि साल 2017 में सीमा पार फायरिंग के खिलाफ जवाबी कार्रवाई और रणनीतिक ऑपरेशन में पाकिस्तानी सेना के 138 जवान मारे गए, जबकि 155 घायल हुए। हालांकि, इस दौरान 70 भारतीय सेना के जवान भी सीमापार फायरिंग और अन्य घटनाओं में घायल हुए।
विदित हो कि आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 में कुल 860 संघर्ष विराम उल्लंघन के मामले सामने आए, जबकि 2016 में ये मामले सिर्फ 221 थे। सूत्रों के मुताबिक, ऐसा प्रतीत होता है कि पाकिस्तान की ये नीति है कि वह अपने सेना के जवानों की मौत को स्वीकार नहीं करता। उन्होंने कारगिल का भी उदाहरण दिया, जब भारत की तरफ से सबूत देने के बावजूद पाकिस्तान ने अपनी सेना की मौत से इनकार कर दिया था।