वैष्णो देवी जाने वालों के लिए ख़ुशख़बरी

वैष्णो देवी जाने वालों के लिए ख़ुशख़बरी
वैष्णो देवी जाने वालों के लिए ख़ुशख़बरी

ब्यूरो । Navpravah.com

अगर आप भी वैष्णो देवी जाने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। सर्दियों में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे की तरफ से स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं।

उत्तर रेलवे की तरफ से चलाई जा रही ये रेलगाड़ियां दिल्ली जंक्शन/आनंद विहार टर्मिनल से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलेंगी और कुल 22 फेरे लगाएंगी, आनंद विहार टर्मिनल और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच स्पेशल ट्रेन संख्या 04610/04609 और 04401/04402 का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 04610/04609 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-दिल्ली जंक्शन – श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल कुल 8 फेरे लगाएगी, रेलगाड़ी संख्या 04610 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-दिल्ली जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल 23 दिसंबर से 13 जनवरी तक प्रत्येक रविवार को (04 फेरे) श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात्रि 9.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 11.20 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी।

वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी संख्या 04610/04609 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-दिल्ली जंक्शन – श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल मार्ग में उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी और पानीपत स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 04401/04402 आनंद विहार टर्मिनल – श्री माता वैष्णो देवी कटरा- आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस 14 फेरे लगाएगी।

वापसी में रेलगाड़ी संख्या 04402 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को (07 फेरे) श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, वातानुकूलित 2 टीयर और वातानुकूलित 3 टीयर के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी संख्या 04401/04402 आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस स्पेशल मार्ग में उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी और ग़ाजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.