सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
सरकारी संस्थानों में संसाधनों के विकास का बिहार सरकार लाख दावा कर ले, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। नवादा में एक परीक्षा केंद्र का अनोखा नजारा देखने को मिला है। यहां परीक्षार्थी अपने साथ इमरजेंसी लाइट लेकर परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे, तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि कैसे परीक्षार्थी इमरजेंसी लाइट की रोशनी में परीक्षा दे रहे हैं।
मामला नवादा के सत्येंद्र हाईस्कूल का है, जहां इन दिनों डीएलएड की परीक्षा हो रही है। कमरे में कम रोशनी होने के कारण परीक्षार्थियों को अपने साथ इमरजेंसी लाइट लाना पड़ रहा है।
इस पूरे मामले पर केंद्र अधीक्षक का कहना है कि, बिजली के लिए विभाग को आवेदन दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए परीक्षार्थी अपने साथ इमरजेंसी लाइट लेकर पहुंचे हैं। सत्येंद्र नारायण सिन्हा इंटर विद्यालय में दर्जनों परीक्षार्थियों को अंधेरे की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा, इस परीक्षा केंद्र पर अनेकों परीक्षार्थी इमरजेंसी लाइट की रोशनी के सहारे परीक्षा देते नजर आए।
इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प बात यह हा कि रोशनी की वैकल्पिक व्यवस्था परीक्षार्थियों को खुद करनी पड़ी. परीक्षार्थियों ने बताया कि पहले दिन की परीक्षा में उन्हें रौशनी के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लिहाजा, अगले दिन की परीक्षा को लेकर सभी इमरजेंसी लाइट साथ में आये।