CPI (M) ने लगाए केरल में उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग-उन के पोस्टर 

CPIM ने लगाये किम जोंग के पोस्टर

राजेश सोनी | Navpravah.com 
 
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्स) का रवैया विवाद की वजह बनता नज़र आ रहा है। सीपीआई (एम) ने उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग का गुणगान करके आग में घी डाल दिया है। आज सुबह केरल में कम्युनिस्ट पार्ट्री ने अपनी बैठक के दौरान किम जोंग-उन का पोस्टर लगा दिया, जिसके बाद राजनीतिक गलियारे की गर्मी बढ़ गई है। भाजपा ने सीपीआई (एम) के इस कृत्य की निंदा की है।
 
सीपीआई (एम) के किम जोंग के पोस्टर मामले की भाजपा ने कड़ी निंदा की है। यही नहीं, भाजपा ने इस गतिविधि को बेहद खतरनाक बताया है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कम्युनिस्ट पार्टी पर तंज कसते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि केरल में किंग जोंग-उन को सीपीआईएम के पोस्टर में जगह मिल गई है। पात्रा ने कहा कि इस बात में शक नहीं हैं कि वे लोग अब केरल में अपने विरोधियों का क़त्ल करना भी शुरू कर देंगे। आशा करता हूँ कि लेफ्ट पार्टी आरएसएस और भाजपा के दफ्तर पर मिसाइल दागने की योजना न बना रही हो। 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पोस्टर 16 -17 दिसंबर को हो रही पार्टी मीटिंग का हो सकता है। बैठक में सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को आने के लिए कहा गया था। गौरतलब है कि इससे पहले भी सीपीआई (एम) कार्ल मार्क्स, रूस के राष्ट्रपति पुतिन और लेनिन को भी अपनी पार्टी के पोस्टर में जगह देकर विवाद पैदा कर चुका है।  भाजपा और सीपीआई (एम) पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के मामले अक्सर सामने आते रहे है, ऐसे में इस तरह के पोस्टर्स राज्य की शांति को भांग कर सकते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.