सोना-चांदी की कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट, जानें आज का भाव

बिजनेस डेस्क। दिवाली से पहले सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है। शुक्रवार को राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में सोने की कीमत 145 रुपये घटकर 38,295 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर पर आ गई। कमजोर वैश्विक रुझानों और रुपये की मजबूती से सोने की कीमतों में गिरावट आई है।

गुरुवार को दिल्‍ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 105 रुपये घटकर 38,985 रुपये के स्‍तर पर आ गई थी। जबकि बुधवार को सोना 39,090 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर पर बंद हुआ था।

जानकारी के मुताबिक, कमजोर वैश्विक संकेतों और रुपये में मजबूती के कारण दिल्‍ली में 24 कैरट सोने की कीमत 145 रुपये की गिरावट के साथ 38,925 रुपये पर कारोबार कर रहा था। दिन के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था।

चांदी की कीमतों में भी शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। एक किलोग्राम चांदी की कीमत 315 रुपये घटकर 46,325 रुपये पर बंद हुई। गुरुवार को चांदी की कीमतों में प्रति किलोग्राम 509 रुपये की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई थी और यह 46,809 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, इस सप्‍ताह बुधवार को चांदी 46,300 प्रति किलोग्राम के स्‍तर पर बंद हुई थी।
Gold and silver prices fell drastically, know today’s 10 grams of gold price

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.