वर्ल्ड डेस्क। Financial Action Task Force (FATF) ने पाकिस्तान को आखिरी चेतावनी दी है। पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए FATF ने कहा है कि पाकिस्तान को फरवरी 2020 तक पूरी तरह से आतंकवादियों के खिलाफ अपनी पूर्ण कार्य योजना को पूरा करना होगा वर्ना पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसमें FATF सदस्यों से पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंधों/लेन-देन पर विशेष ध्यान देने के लिए अपने वित्तीय संस्थानों को सलाह देने का आग्रह करना शामिल है।
Financial Action Task Force ने सर्वसम्मति से ये तय किया है कि पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बनाए रखा जाएगा। FATF ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकी वित्त पोषण पर लगाम लगाने के लिए 27 में से केवल 5 कार्रवाई बिंदुओं पर ही काम कर पाया।
FATF का कहना है कि 27-प्वाइंट एक्शन प्लान के खराब प्रदर्शन के आधार पर पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बनाए रखने पर सहमति हुई बनी है।
इससे पहले पाकिस्तान को Financial Action Task Force (FATF) से कोई राहत नहीं मिली है। FATF, पाकिस्तान को फरवरी 2020 तक अपनी ग्रे लिस्ट में डाल दिया है।