अनिल कुंबले ने दी ऐसी सलाह, कप्तान कोहली के आ सकती है बेहद काम

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने इंडियन टीम को एक बड़ी सलाह दी है। अनिल कुंबले की ये सलाह कप्तान विराट कोहली के लिए T20 World Cup में बेहद काम आ सकती है। पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले का मानना है कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 World Cup के लिए भारतीय टीम को विकेट लेने वाले विकल्प पर ध्यान देना चाहिए, जहां ऑलराउंडर की जगह तेज गेंदबाज को तरजीह मिले।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने कहा मैं निश्चित रूप से मानता हूं कि आपको विकेट लेने वाले गेंदबाजों की जरूरत होगी। ऐसे में मेरे मुताबिक कुलदीप यादव और युजवेंद्रा सिंह चहल जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलनी चाहिए। आप सवाल उठा सकते हो कि जब ओस की वजह से गेंद गीली हो जाती है तब टीम में कलाई के दो स्पिनरों का होना क्या सही है? हालांकि, ऐसा है नहीं।

तेज गेंदबाजों को टीम में रखना होगा

भारत की ओर से टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले धाकड़ खिलाड़ी अनिल कुंबले ने आगे कहा कि यह काफी जरूरी है कि आप विकेट लेने वाले विकल्प की तलाश करें। टीम ऑलराउंडर ढूंढ रही है, लेकिन आपको ऐसे तेज गेंदबाजों को रखना होगा जो विकेट ले सकें। मुझे लगता है कि यह काफी मुश्किल परिस्थिति है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में किसी भी गेंदबाजी के लिए गेंदबाजी करना आसान नहीं होता।

कई ऑलराउंडर्स को मिली है जगह

गौरतलब है कि भारतीय टीम और चयनकर्ता काफी समय से टी20 क्रिकेट में कुछ ऐसे ऑलराउंडर्स को जगह दे रहे हैं जो आगे चलकर Team India को मैच जिता सके। भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, विजय शंकर और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया है जो कि ऑलराउंडर हैं। हालांकि, ज्यादातर खिलाड़ियों ने मैनेजमेंट को निराश ही किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.