एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
31 जुलाई तक आम करदाताओं को आईटीआर फाइल करना है, लाखों लोग अंतिम तारीख के जल्दबाजी से बचने के लिए पहले ही आईटीआर फाइल करना चाहते हैं, इस बार आयकर विभाग आईटीआर भरने की तारीख को आगे बढ़ने के मूड में भी नहीं दिख रहा है।
पिछले कुछ दिनों से आयकर विभाग भी रजिस्टर्ड आयकरदाताओं को जल्द से जल्द अपना आईटीआर फाइल करने के लिए कह रहा है, ऐसा नहीं करने पर विभाग बता रहा है कि अंतिम तिथि के बाद आईटीआर फाइल करने वालों पर जुर्माना लगेगा।
लेकिन पिछले कुछ दिनों से लोगों की शिकायत आ रही है कि वे आईटीआर ऑनलाइन दाखिल नहीं पा रहे हैं, विभाग की साइट पर दिक्कतें आ रही है, इन दिक्कतों में सबसे ज्यादा शिकायतें दो बातों को लेकर आ रही है, एक ईवीसी को लेकर हैं और दूसरी एक्सएमएल फाइल को लेकर दिक्कतें आ रही हैं।
लोगों के अनुसार, जब वे साइट पर आईटीआर फाइल करने जा रहे हैं तब उन्हें एक्सएमएल फाइल अपलोड करने में दिक्कत आ रही है, भी तो फाइल अपलोड नहीं हो रही है तो कही अपलोड होने के बाद साइट पर एक्सएमएल कोड का ऐरर आ रहा है, यहां पर साइट पर मैसेज आ रहा है कि एक्सएमएल स्कीमा इनवैलिड है यानी गलत है।