सीतापुर. तहसील बिसवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया सत्यवान सिंह पुत्र आसमान सिंह का चयन लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा जूनियर इंजीनियर के पद पर सिंचाई विभाग में सिलेक्शन हुआ सत्यवान सिंह बिसवाँ के एच आर डी इंटर कॉलेज से इंटर किया इसके उपरांत जवाहरलाल नेहरू पॉलिटेक्निक महमूदाबाद से पॉलिटेक्निक सिविल इंजीनियरिंग सन 2013 में उत्तीर्ण किया.
सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर की जगह 2013 में निकली थी जिसमें एक गरीब किसान के बेटे सत्यवान सिंह अप्लाई किया जिसमें 7 वर्ष के लंबे इंतजार के पश्चात फरवरी 2020 मैं परिणाम आया जब सत्यवान सिंह को जानकारी हुई कि हमारा सिलेक्शन जूनियर इंजीनियर सिंचाई विभाग में हो गया है तो उसकी सूचना जब उसने पूरे परिवार को दी तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठा.
सवाल इस बात का उठता है एक छोटे से गांव से निकलकर यहां तक का सफर सत्यवान सिंह ने कैसे किया इतना आसान नहीं है लेकिन अपनी मेहनत माता पिता और अपने परिवार अपने गुरुजनों एवं मित्रों का आशीर्वाद लेकर अपनी हिम्मत और संघर्ष के साथ कामयाबी हासिल की आज पूरा परिवार खुश हो रहा है सत्यवान सिंह ने यह साबित करके दिखा दिया अगर हौसले बुलंद हैं तो कोई भी मंजिल कठिन नहीं हो सकती