अमित द्विवेदी | नवप्रवाह न्यूज़ नेट्वर्क
राजीव गाँधी फ़ाउंडेशन में ट्रान्स्फ़र हुए करोड़ों रूपए की जाँच के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने बड़ा फ़ैसला किया है। गृह मंत्रालय ने एक स्पेशल टीम को इस फ़ाउंडेशन की जाँच के लिए नियुक्त किया है। कमेटी की अगुवाई प्रवर्तन निदेशालय के स्पेशल डायरेक्टर करेंगे।
प्रवर्तन निदेशालय के स्पेशल डायरेक्टर की अगुवाई में राजीव गाँधी फ़ाउंडेशन के खाते में आए फ़ण्ड और उसके द्वारा किए गए उल्लंघनों की जाँच की जाएगी। बुधवार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने ट्वीट के ज़रिए इसकी सूचना दी। ट्वीट में कहा गया, ‘केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अंतर-मंत्रालय कमेटी का गठन किया है, जो कि राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की जांच करेगी।
इस जांच में PMLA एक्ट, इनकम टैक्स एक्ट, FCRA एक्ट के नियमों के उल्लंघन की जांच की जाएगी। कमेटी की अगुवाई ईडी के स्पेशल डायरेक्टर करेंगे। गृह मंत्रालय ने जैसे ये जानकारी ट्वीट किया, आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया।
ग़ौरतलब है कि पिछले कई दिनों से कांग्रेस और सरकार के बीच काफ़ी तल्ख़ माहौल देखा जा रहा है। सरकार को हर जगह घेरने में लगी कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। कई मंत्रियों और भाजपा प्रवक्ताओं ने कांग्रेस पर फ़ाउंडेशन के आधार पर भारी मात्रा में पैसों के हेर-फेर का आरोप लगाया है।