बिहार के प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के कमांडर संदीप यादव उर्फ बड़का भईया की 86 लाख रु. की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त कर ली है। प्रवर्तन निदेशालय ने नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन में पहली बार किसी नक्सली की व्यक्तिगत संपत्ति जब्त की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत बड़का भईया के खिलाफ कार्रवाई की है। इतना ही नहीं, उनकी पत्नी के साथ-साथ रिश्तेदारों पर भी इस कार्रवाई की गाज पहुंची है। आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी ने दिल्ली, गया और औरंगाबाद में स्थित बड़का भईया की संपत्ति पर छापा मारा है।
ज्ञात हो कि बिहार पुलिस ने CRPF के साथ मिलकर नक्सली नेताओं के नाम गिनाए थे, जिसके बाद इन नेताओं की अवैध संपत्ति को जब्त करने के लिए ईडी को प्रस्ताव भी भेजा गया था। इस प्रस्ताव में कुल 10 बड़े नक्सली कमांडरों के नाम शामिल किए गए थे। इस सूचि में संदीप यादव उर्फ बड़का भईया को बिहार का टॉप नक्सली नेता बताया गया। बड़का भईया ने पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा बलों पर घात लगाकर कई हमले किए हैं।