पारुल पाण्डेय | Navpravah.com
आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने अभिनेत्री इंद्राणी मुखर्जी को हिरासत में लेने के आदेश जारी कर दिए हैं। सोमवार को इस मामले की सुनवाई के बाद सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया और इंद्राणी मुखर्जी को इस मामले में दोषी करार दिया है। जिसमें इंद्राणी को दो दिन की न्यायिक हिरासत में लेने का आदेश कोर्ट ने दिया है।
आईएनएक्स मीडिया केस में इससे पहले पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम का नाम भी सामने आ चुका है। इतना ही नहीं, सीबीआई ने कुछ दिनों पहले लालू प्रसाद यादव के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की थी। यह कार्रवाई कई शहरों में किए गए भ्रष्टाचार और बेनामी संपत्तियों पर कब्जे को लेकर हुई थी।