तमिलनाडु के मदुरई स्थित मीनाक्षी मंदिर के अंदर आग लग गई, जिससे वहाँ मौजूद लगभग 40 दुकानें जलकर खाक हो गयीं हैं। पुलिस ने अनुसार, इस घटना से किसी व्यक्ति को नुकसान नही पहुंचा है। मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि पूजा सामग्री बेचने वाली दुकानों में से एक में बीती रात शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई है। पुलिस ने बताया कि आग से मंदिर की प्रतिमाओं को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
समय रहते दमकल एवं बचाव सेवा अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया है। जिसके कारण 1000 स्तंभों वाले हॉल में बनी सभी प्रतिमाएं सुरक्षित हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिस समय में मंदिर में पूजा होती थी, उसी समय होगी और जल्द से जल्द मंदिर में सफाई का काम पूरा कर लिया जायेगा। इस मंदिर में दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं, आग से मंदिर को किसी तरह की क्षति नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार आग के कारण का पता अभी चल नहीं पाया है, लेकिन लोगों अनुमान लगा रहे हैं, कि आग शॉर्ट सर्किट से लग सकती है।
इससे पहले माता वैष्णो देवी मंदिर के पास त्रिकुटा पर्वत के जंगलों में अचानक आग लग गई थी। आग की सूचना पर प्रशासन अलर्ट हो गया था और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया था और कुछ घंटों में आग पर काबू पा लिया गया था। हालांकि इस आग से वैष्णो देवी यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ा था।