राजेश सोनी | Navpravah.com
हरियाणा के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 2 कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बता दें कि इन दोनों छात्रों के साथ तब मारपीट हुई, जब यह दोनों मस्जिद से नमाज पढ़कर यूनिवर्सिटी कैंपस लौट रहे थे। पीड़ित छात्रों ने बताया कि 15 से 20 लोगों ने हमको मिलकर मारा और हमें बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया।
पुलिस ने अब तक इस मारपीट मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सीसीटीवी के आधार पर 3 और लोगों की पहचान की गई है। महेन्द्रगढ के एसपी कमलदीप ने बताया कि इस घटना में छह लोग आरोपी हैं और पूरे मामले की छानबीन चल रही है। वहीं महेन्द्रगढ़ की जिला आयुक्त गरिमा मित्तल ने इस घटना के बारे में कहा है कि तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि सही तरीके से जांच हो। पीड़ितों को मेडिकल मदद दी गई है।
कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट के बाद जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हरियाणा सरकार से जांच की मांग की है। वहीं उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से आरोपी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। विपक्ष ने भी विधानसभा में महबूबा मुफ्ती से इस मारपीट को लेकर जवाब देने की मांग की है। हालांकि अब तक इस मारपीट के पीछे की असली वजह का पता नहीं चला है।