सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
इलाहाबाद के बम्हरौली एयरपोर्ट की राह अभी लम्बी ही है, जिसे छोटी करने के लिए सूबेदारगंज स्टेशन के ऊपर से पुल बनाने के साथ ही कानपुर रोड पर एक और फ्लाईओवर बनाया जाएगा।
कानपुर रोड पर तकरीबन छह सौ मीटर लंबा दो लेन का फ्लाईओवर बनाया जाएगा, पुल की डिजाइन अक्तूबर के पहले हफ्ते में फाइनल हो सकेगा। बम्हरौली में बन रहे नए एयरपोर्ट का रास्ता छोटा करने के लिए कालिंदीपुरम से महिलाग्राम तक पुल बनाने की योजना बनी है।
इस रास्ते से कानपुर रोड के ट्रैफिक का फंसाव रोकने के लिए कानपुर रोड पर भी छह सौ मीटर लंबा एक और फ्लाईओवर बनाने की योजना बनी है। सेतु निगम और रेलवे की ओर से इसका प्रस्ताव बनाया जा रहा है।
पुल के सूबेदारगंज स्टेशन के ऊपर वाले हिस्से का डिजाइन और इस्टीमेट रेलवे को बनाना है, पर रेलवे ने अपने हिस्से के पुल का डिजाइन और इस्टीमेट सेतु निगम को अब तक नहीं सौपा है, पर कल हुई रेलवे अफसरों की बैठक में भरोसा दिया है कि पहली अक्तूबर तक डिजाइन और इस्टीमेट सेतु निगम को सौंप दिया जाएगा।
हाईकोर्ट के निर्देश पर एयरपोर्ट का छोटा रास्ता बनाने के काम को तेजी पकड़ाने वाले सेतु निगम ने पुल का प्रस्ताव दो अक्तूबर से पहले शासन को भेजने की तैयारी की थी, पर अब यह प्रस्ताव सात या आठ अक्तूबर तक ही भेजा जा सकेगा।