एनपी न्यूज़ डेस्क| Navpravah.com
मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ रविवार रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सीएम आवास पर विधायकों द्वारा की गई बदसलूकी का मामला बढ़ता जा रहा है। आज इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की शिकायत पर आप के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दिल्ली पुलिस ने विधायक के खिलाफ सरकारी कर्मचारी को काम करने से रोकने और आपराधिक साजिश के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। आईएएस एसोसिएशन ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए हड़ताल पर जाने की घोषणा भी कर दी थी।
एसोसिएशन के महासचिव दीपक भारद्वाज ने कहा कि वे सभी इसी वक्त से हड़ताल पर जा रहे हैं, जब तक आरोपी विधायक मुख्य सचिव से माफी नहीं मांग लेते और तब तक काम पर वापस नहीं लौटेंगे। साथ ही उन्होंने दिल्ली की ‘आप’ सरकार बर्खास्त किए जाने की भी मांग की है।
मुख्य सचिव ने इस मामले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। राजनाथ सिंह ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। ऐसी घटना को अंजाम देना ठीक नही है। गृह मंत्रालय ने इस मारपीट को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल से रपट मांगी है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सब बीजेपी के इशारे पर हो रहा है। बीजेपी दिल्ली सरकार के काम के रोकने के लिए बहुत ही निचले स्तर पर आ गई है।
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने अपना बचाव किया और मुख्य सचिव के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। उनका कहना है कि चीफ सेक्रेटरी झूठ बोल रहे हैं। अगर एेसा है ते साबित करें कि मैंने चीफ सेक्रेटरी के साथ मारपीट की है।