एनपी न्यूज़ डेस्क| Navpravah.com
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो एक हफ्ते के लिए भारत दौरे पर हैं। बुधवार को अपने दौरे के पांचवें दिन ट्रूडो परिवार के साथ अमृतसर पहुंचे। उन्होंने यहां परिवार समेत अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दर्शन किए। दर्शन करने के बाद पीएम जस्टिन ट्रूडो पंजाब के ताज होटल में सीएम अमरिंदर सिंह से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार कनाडाई पीएम जस्टिन को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबधंक कमिटी की ओर से ट्रूडो का सम्मान भी किया जाएगा। इस दौरान उन्हें 24 केरेट सोने से बने स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति दी जाएगी।
इस मुलाकात पर पंजाब सरकार के मंत्री और भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का बयान भी आया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कैनेडियन प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रुडु के बीच 20 मिनट की मीटिंग में पंजाब को 20 साल आगे जाएगी। यह यात्रा भारत और कनाडा संबंधों को मजबूत करेगी, यह एक आपसी सामजंस्य से जो दोनों देश के रिश्तों में और मजबूती लाएगी।