5 साल से कम उम्र के बच्चों का भी होगा आधार कार्ड 

5 साल से कम उम्र के बच्चों का भी होगा आधार कार्ड

पारुल पाण्डेय | Navpravah.com

विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकरण ( Unique Identification Authority of India UIDAI) ने अब एक नया आधार कार्ड जारी किया है, जो बाल आधार कार्ड नाम से जाना जाएगा और इसका रंग ब्लू होगा। यह आधार कार्ड पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी किया जाएगा। इससे पहले सभी के लिए एक ही तरह के आधार कार्ड जारी किये जाते थे।   

आपको बता दें इस बात कि जानकारी आधार कार्ड के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर दी गई है। यहां लिखा था कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ‘बाल आधार कार्ड’ लाया जा रहा है। इन बच्चों का आधार कार्ड बिना किसी बायोमैट्रिक डिटेल्स के बन जाएगा। बाल अधर कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बड़ी आसन है। अभिभावक अपने बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र के साथ माता-पिता में से किसी भी एक के आधार कार्ड के नंबर के जरिए अपने बच्चे का ‘बाल आधार’बनवाया जा सकता है, लेकिन जैसे ही बच्चा पांच साल की उम्र पार कर लेगा उसके बाद उसका वैरिफिकेशन करवाना होगा। 

इसके अलावा जब बच्चा 15 साल का हो जाएगा उसके बाद एक बार फिर उन्हें अपना आधार अपडेट करवाना होगा। बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट निशुल्क होगा। 

कैसे बनेगा ‘बाल आधार’

– सबसे पहले तो नामांकन केंद्र जा कर फॉर्म भरें।

-बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र और किसी भी एक पैरेंट का आधार नंबर दें। साथ ही एक मोबाइल नंबर भी आपको देना पड़ेगा।

-आवेदक की उम्र 5 साल से कम है इसलिए उसके बायोमेट्रिक की जरूरत नहीं होगी। केवल फोटो की आवश्यकता होगी। जब वह बच्चा 5 साल के ज्यादा का हो जाएगा तब उसका बायोमेट्रिक होगा।

-बच्चे का एक फोटो क्लिक किया जाएगा। बच्चे का ‘आधार’ उसके माता/पिता के यूआईडी(आधार कार्ड नंबर) से लिंक किया जाएगा।कनफर्मेशन के बाद स्वीकृति पर्ची मिलेगी।

-जब रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी तब एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस आएगा। ये एसएमएस आने के 60 दिनों के भीतर बच्चे का आधार कार्ड नंबर मिला जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.