रेहम खान ने इमरान खान की तीसरी बीवी को मारा ताना

Reham Khan commented on third wife of Imran Khan

सौम्या केसरवानी। Navpravah.com

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान ने अभी हाल ही में तीसरा निकाह रचाया है। पीटीआई ने पार्टी प्रमुख इमरान खान और उनकी आध्यात्मिक गुरू बुशरा मनेका के निकाह की पुष्टि की है।

इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा पिंकी बीबी के नाम से भी लोकप्रिय हैं, बुशरा मनेका एक आध्यात्मिक गुरु हैं।40 साल की बुशरा वट्टू कबीले से प्रभावित हैं। उनकी पहली शादी खबर फरीद मनेका से हुई थी, जो इस्लामाबाद में सीनियर कस्टम ऑफिसर थे।

अब तक मीडिया में आई तस्वीरों में बुशरा हमेशा बुर्के में ही दिखाई दी हैं। निकाह के दौरान भी वह बुर्के में ही थी, इस तरह बुर्के में नजर आने वाली बुशरा पर रेहम खान ने ताना मारते हुए सामान्य बुर्के और राजनीतिक बुर्के में फर्क बताया है।

रेहम खान ने एक तस्वीर ट्वीट की है, इस तस्वीर में एक तरफ हिजाब पहने एक लड़की है, तो दूसरी तरफ बुशरा मनेका के निकाह की तस्वीर है, जिसमें वह सिर से पांव तक बुर्के में ढकी हैं। रेहम ने लिखा है कि वह उन महिलाओं का पूरा सम्मान करती हैं, जो कि निजी कारणों से बुर्का पहनती हैं, लेकिन वह कट्टरपंथियों द्वारा वोट पाने की कोशिशों का विरोध करती हैं।

इमरान खान पहले दो बार शादी कर चुके हैं, उन्होंने पहली शादी जेमिमा गोल्डस्मिथ से 16 मई, 1996 को की थी और दूसरी शादी टीवी एंकर रेहम खान से 2015 में की थी।

इमरान खान 1971-1992 तक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए खेले और 1982 से 1992 के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे। 39 वर्ष की आयु में इमरान खान ने पाकिस्तान की प्रथम और एकमात्र विश्व कप जीत में अपनी टीम का नेतृत्व भी किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.